भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट गवां कर के 103 रना बना लिए हैं।
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड(IND vs NEW) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट गवां कर के 103 रना बना लिए हैं। भारतीय टीम की अब कुल बढ़त 152 रनों की हो गई है। भारत की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक रन आर अश्विन ने बनाये हैं। काइल जैमीसन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले भारत अश्विन(R Ashwin) ने महत्वपूर्ण 32 रनों का योगदान दिया है। श्रेयस अय्यर 26 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋधिमान साहा 3 रन बना कर के खेल रहे हैं। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं जैमीसन जिन्होंने भारत के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।