पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 296 रनों पर सिमट गई है। कानपुर में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त मिली है। अक्षर पटेल ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 5 विकेट लिए। टॉम लाथम ने कीवी टीम की तरफ से सर्वाधिक 95 रन बनाए।
नई दिल्ली। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 296 रनों पर सिमट गई है। कानपुर में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त मिली है। अक्षर पटेल ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 5 विकेट लिए। भारत की ओर से पहली पारी में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन रहे। जिन्होंने 3 विकेट चटकाएं। टॉम लाथम ने कीवी टीम की तरफ से सर्वाधिक 95 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे। भारत की टीम दूसरी पारी खेल रही है। जिसमे टीम ने 1 विकेट गवां कर 10 रना बना लिए हैं। शुभमन गिल एक रन बनाकर के जैमीसन की गेंद पर बोल्ड हो गये। क्रिज पर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं।