भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच गुरुवार से कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test Match) में स्पिनर्स अहम रोल अदा कर सकते हैं। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज जमकर पसीना भी बहा रहे हैं।बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्पिनर्स भी खतरनाक हैं और इसका अंदाजा भारतीय बल्लेबाजों को पहले से है। इसको देखते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खुद बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी करते दिखे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच गुरुवार से कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test Match) में स्पिनर्स अहम रोल अदा कर सकते हैं। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज जमकर पसीना भी बहा रहे हैं।
𝗦𝗼𝗺𝗲 𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁-𝗮𝗿𝗺 𝗼𝗳𝗳-𝘀𝗽𝗶𝗻 𝗮𝗻𝘆𝗼𝗻𝗲? 🤔
🎥 That moment when #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid rolled his arm over in the nets. 👍 👍#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/97YzcKJBq3
— BCCI (@BCCI) November 24, 2021
बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्पिनर्स भी खतरनाक हैं और इसका अंदाजा भारतीय बल्लेबाजों को पहले से है। इसको देखते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खुद बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी करते दिखे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेनिंग सेशन में द्रविड़ को इस तरह गेंदबाजी करता देख फैंस भी उत्साहित नजर आए। उन्होंने इस वीडियो को खूब शेयर किया है।
Getting match ready 👌 👌#TeamIndia get into the groove for the first @Paytm #INDvNZ Test in Kanpur 🎥 🔽 pic.twitter.com/etYceLxAeD
— BCCI (@BCCI) November 24, 2021
भारत इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को जहां मिस करेगा तो वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल पूरी सीरीज से बाहर हैं। पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, दूसरे टेस्ट में विराट वापसी करेंगे। इनके अलावा ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज से बाहर हैं।