HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK 2023: केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक, भारत ने दिया 357 रनों का लक्ष्य

IND vs PAK 2023: केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक, भारत ने दिया 357 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना-अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 84 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वनडे में यह उनका 47वां शतक है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs PAK 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच रविवार को बारिश के कारण बाधित हो गया था। इसके कारण रिजर्व डे पर रविवार को ये मैच खेला जा रहा है। रविवार को 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाल दिया था। रविवार को भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और विराट कोहली ने रिजर्व डे में तूफानी पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज घुटने टेक दिए। विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना-अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 84 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वनडे में यह उनका 47वां शतक है। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए हैं। इसके साथ ही केएल राहुल ने 100 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है। भारत ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाएं हैं। ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन चाहिए।

पढ़ें :- ICC ODI Rankings Update: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय सितारों ने वनडे रैंकिंग्स में लगाई छलांग, देखें- लेटेस्ट अपडेट

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

 

पढ़ें :- KL Rahul नहीं होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान! टीम की कमान लेने से खुद पीछे हटे स्टार विकेटकीपर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...