HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA 1st Test: केएल राहुल की क्लास ने सबको किया कायल, गदगद हुए दिग्गज क्रिकेटर

IND vs SA 1st Test: केएल राहुल की क्लास ने सबको किया कायल, गदगद हुए दिग्गज क्रिकेटर

IND vs SA 1st Test: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम की ढाल बनकर डटे रहे। उनकी बल्लेबाजी को देखकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और इरफान पठान (Irfan Pathan) भी गदगद दिखे।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 1st Test: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम की ढाल बनकर डटे रहे। उनकी बल्लेबाजी को देखकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और इरफान पठान (Irfan Pathan) भी गदगद दिखे।

पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा

दरअसल, मैच पहले दिन टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 24 रन स्कोर पर 3 विकेट खो दिये। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को कुछ हद तक संभाला। लेकिन लंच के बाद कोहली और अय्यर भी आउट हो गए। इसके बाद टीम का पूरा दारोमदार केएल राहुल (KL Rahul) पर आ गया और दूसरी तरफ से विकेटों का पतन जारी रहा। हालांकि, राहुल ने एक छोर को संभाले रखा और टीम के स्कोर को 208 तक पहुंचाया। वहीं, खराब रोशनी के चलते पहले दिन 59 ओवर का खेल ही हो सका। केएल राहुल 70 रन और मोहम्मद सिराज शून्य पर नाबाद लौटे। राहुल की इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

राहुल की पारी से गदगद हुए दिग्गज

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने केएल राहुल (KL Rahul) की जमकर तारीफ की। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “आज का यह अर्धशतक एक शतक या 120 रन के बराबर है। कल उनको एक भी रन बनाने को मिलेगा या नहीं, यह इस पर निर्भर करता है कि निचले क्रम के बल्लेबाज उनके साथ कैसी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वह इसके पूरी तरह से हकदार हैं। भले ही उसे आगे रन नहीं मिलें, लेकिन मेरे लिए यही रन एक शतक जितने अच्छे हैं।’ वहीं, पठान ने एक्स पर लिखा, ‘शानदार लॉफ्टेड ड्राइव, मैदान पर शानदार शॉट, जबरदस्त पुल, बेहतरीन लीव्स, मजबूत डिफेंस – केएल राहुल की इस पारी में यह सब कुछ है। कठिन परिस्थितियों में कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन।’

भारत के विकेटों का पतन

पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में है विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड, गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

13-1 (4.6 ओवर)- रोहित शर्मा 5 रन

23-2 (9.4 ओवर)- यशस्वी जयसवाल 17 रन

24-3 (11.1 ओवर)- शुबमन गिल 2 रन

92-4 (26.6 ओवर)- श्रेयस अय्यर 31 रन

107-5 (30.6 ओवर)- विराट कोहली 38 रन

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

121-6 (34.6 ओवर)- रविचंद्रन अश्विन 8 रन

164-7 (46.2 ओवर)- शार्दुल ठाकुर 24 रन

191-8 (54.3 ओवर)- जसप्रीत बुमराह 1 रन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...