HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA ODI Series: कल से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानें शैड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक पूरी डिटेल

IND vs SA ODI Series: कल से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानें शैड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक पूरी डिटेल

India vs South Africa ODI Series: साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम कल यानी रविवार 17 दिसंबर से तीनों मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के हाथों में होगी, जबकि भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) संभालेंगे। टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी, जिसके बाद वनडे में फैन्स को जबर्दस्त एक्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में आइये जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs South Africa ODI Series: साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम कल यानी रविवार 17 दिसंबर से तीनों मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के हाथों में होगी, जबकि भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) संभालेंगे। टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी, जिसके बाद वनडे में फैन्स को जबर्दस्त एक्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में आइये जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार 17 दिसंबर 2023 से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को, दूसरा मैच 19 दिसंबर और तीसरा मैच 21 दिसंबर को खेला जाना है। इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय स्क्वाड में एक बदलाव हुआ है, दीपक चाहर ने अपना नाम वापस लिया है। जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी जगह पर आकाश दीप को टीम में जगह दी है। इसके अलावा 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहले वनडे के बाद, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे। वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे।

कब और कहां खेले जाएंगे मैच

पहला वनडे: 17 दिसंबर 2023- यह मैच दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरा वनडे: 19 दिसंबर 2023- यह मैच शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

पढ़ें :- IPL 2025 Retention List : मुंबई इंडियंस से लेकर आरसीबी तक; जानें आईपीएल खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट

तीसरा वनडे: 21 दिसंबर 2023- यह मैच शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा।

मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, वनडे सीरीज के मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड 

भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान , अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी; प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...