HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA: दूसरे दिन का खेल धुला, जानिए आने वाले तीन दिनों के मौसम का हाल

IND vs SA: दूसरे दिन का खेल धुला, जानिए आने वाले तीन दिनों के मौसम का हाल

भारी बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत की टीम दूसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं आई। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की टीम ने 272 रन बना कर के तीन विकेट गवांए हैं। भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज लोकेश रा​हुल 122 और आजिंक्य रहाणे 40 रन बना कर के क्रिज पर मौजूद हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारी बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत की टीम दूसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं आई। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की टीम ने 272 रन बना कर के तीन विकेट गवांए हैं। भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज लोकेश रा​हुल(Lokesh Rahul) 122 और आजिंक्य रहाणे 40 रन बना कर के क्रिज पर मौजूद हैं। दूसरे दिन पूरे दिन का खेल नहीं हो सका।

पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

भारी बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भेंट चढ़ गया। अब आगे के दिनों का मौसम कैसा होगा इसका अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। दक्षिण अफ्रीका की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं ऐसे में बादल होने और हवा होने से गेंदबाजों को बेहतर स्विंग मिलता है और इससे बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। आज और कल (28 और 29 दिसंबर) को तो बारिश की आशंका नहीं है, ऐसे में पूरे दिन का खेल खेला जा सकता है। हालांकि मैच के आखिरी दिन फिर से बारिश(Heavy Rain) की आशंका रहेगी।

मैच के तीसरे दिन सूरज निकला रहेगा, ऐसे में बल्लेबाजी के लिए बेहतर परिस्थिति होगी, लेकिन मैच के चौथे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया तीसरे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका(South Africa) को दबाव में डालने की कोशिश करेगी। चौथे और पांचवें दिन परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर मिलकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...