लखनऊ शहर में पहला टी20 मैच खेलने के बाद सीधे हिमाचल प्रदेश जैसे बर्फीले राज्य में शनिवार को ठिठुरती ठंड के बीच भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। ठंड न केवल मैदान के बाहर बल्कि ड्रेसिंग रूम के अंदर भी महसूस हुई।
नई दिल्ली। लखनऊ शहर में पहला टी20 मैच खेलने के बाद सीधे हिमाचल प्रदेश जैसे बर्फीले राज्य में शनिवार को ठिठुरती ठंड के बीच भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। ठंड न केवल मैदान के बाहर बल्कि ड्रेसिंग रूम के अंदर भी महसूस हुई।
इस ठिठुरती ठंड के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में कॉफी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे थे। रोहित हॉट कॉफी पीते हुए कैमरे में कैद हो गए। कप्तान को जब पता चला कि दर्शक उन्हें टेलीविजन पर देख रहे हैं तो उन्होंने वहीं से कॉफी का निमंत्रण दे दिया।
Just what you need in the cold Dharamsala weather ☕️@ImRo45 pic.twitter.com/xUgz8W9ERR
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कैमरामैन को कॉफी का ऑफर करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘धर्मशाला के ठंडे मौसम में आपको अब और क्या चाहिए।’ बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत की टीम ने शुरुआती दो टी20 मैचों में जीत दर्ज कर के अजेय बढ़त बना ली है।