भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम में अनुभव की कमी साफ नजर आई और दोनों मैचों में भारत को बैटिंग यूनिट के तौर पर मुंह की खानी पड़ी।
IND Vs SRI: भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच(International Match) में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम में अनुभव की कमी साफ नजर आई और दोनों मैचों में भारत को बैटिंग यूनिट के तौर पर मुंह की खानी पड़ी। हार के बाद कप्तान शिखर धवन(Shikhar Dhawan) ने हालांकि अपने खिलाड़ियों(Player) की जमकर तारीफ की लेकिन साथ ही हार की वजह भी बताई।
धवन ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी लिए यह मुश्किल परिस्थिति थी। एक टीम के तौर पर हमने यहां रुकने और आगे खेलने का फैसला लिया था। मुझे अपने लड़कों पर बहुत गर्व है। पिछले दो मैचों में उन्होंने शानदार कैरेक्टर(Charactor) दिखाया। हम जीत दर्ज करना चाहते थे, हर मैच में आप कुछ सीखते हैं। बैटिंग यूनिट (Batting Unit)के तौर पर यह हमारा दिन नहीं था।