HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ind vs WI 1st ODI : कुलदीप की भारतीय टीम में जबर्दस्त वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ द मैच

Ind vs WI 1st ODI : कुलदीप की भारतीय टीम में जबर्दस्त वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ द मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (Three-match ODI series) के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को 5 विकेट से हराकर एक आसान जीत हासिल की। गुरुवार को बारबाडोस में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज टीम भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने बेबस दिखी और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 23 ओवर खेलकर 114 रनों पर ढेर हो गयी। वहीं, भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ind vs WI 1st ODI : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (Three-match ODI series) के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को 5 विकेट से हराकर एक आसान जीत हासिल की। गुरुवार को बारबाडोस में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज टीम भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने बेबस दिखी और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 23 ओवर खेलकर 114 रनों पर ढेर हो गयी। वहीं, भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।

पढ़ें :- ICC ODI Rankings Update: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय सितारों ने वनडे रैंकिंग्स में लगाई छलांग, देखें- लेटेस्ट अपडेट

टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज के पहले मैच में भी मेजबान वेस्टइंडीज टीम (West Indies team) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने घुटने टेकती नजर आयी। कप्तान शाइ होप ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 43 रनों की पारी उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सके और तीन खिलाड़ी तो बिना खाते खोले वापस लौट गए। वेस्टइंडीज का एक के बाद एक विकेट गिरता रहा और पूरी टीम 23 ओवर खेलकर 114 रनों पर ऑलआउट हो गयी। जबकि भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, रवीन्द्र जडेजा को 3 विकेट और हार्दिक पाण्ड्या, शार्दुल ठाकुर व मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला।

वहीं, दूसरी पारी में 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन ने 46 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। शुभमन ने 7 रन, सूर्य कुमार यादव ने 19, हार्दिक पाण्ड्या ने 5 रन (रन आउट), शार्दुल ठाकुर ने 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 12 रन और रवीन्द्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती को 2 विकेट और यानिक कैरिया व जेडेन सील्स को 1-1 विकेट मिला।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी; प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...