HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ind vs WI 2nd : टेस्ट में लौटी किंग कोहली की फॉर्म, 76वें शतक से महज कुछ रन ही दूर

Ind vs WI 2nd : टेस्ट में लौटी किंग कोहली की फॉर्म, 76वें शतक से महज कुछ रन ही दूर

वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार फॉर्म की झलक दिखाई है। पहले मैच में वह 76 रन बनाकर शतक से चूक गए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ind vs WI 2nd : वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार फॉर्म की झलक दिखाई है। पहले मैच में वह 76 रन बनाकर शतक से चूक गए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, अब फैंस को उनके टेस्ट में 29वें और अंतरराष्ट्रीय करियर (International Career) में 76वें शतक की उम्मीद है।

पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य

पिछले दो साल तक विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म को लेकर संघर्ष करते नजर आए हैं। लेकिन इस साल उन्होंने टी-20 और वनडे में शतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी की है। वहीं, उनके फैंस को टेस्ट में भी शतक का इंतजार है। कोहली ने अपना लास्ट टेस्ट शतक (Kohli’s last Test century) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में 22 नवंबर 2019 को आया था। जिसके बाद 3 साल 7 महीने और 28 दिन बीत गया है लेकिन अब 29वें शतक के आने की उम्मीद है। इसके साथ ही विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर में 76 शतक हो जाएंगे। विराट ने अब तक वनडे में 46, टेस्ट में 28 और टी-20 में 1 शतक जड़ा है, वह क्रिकेट जगत में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज (India and West Indies Test Series) का दूसरा मैच त्रिनिदाद (Trinidad) में खेला जा रहा है। दूसरे मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 57 रन बनाए और रोहित ने 143 गेंदों में 80 रन बनाए। वहीं, इस मैच में भी शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके। गिल 10 रन बनाकर और रहाणे 8 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं, विराट कोहली पहली पारी में शानदार बैटिंग करते हुए 87 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ रवींद्र जडेजा ने 36 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, गैब्रियल, केमर रोच और वारिकन ने एक-एक विकेट लिया।

 

पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...