IND-W vs IRE-W 2nd ODI: भारत और आयरलैंड की विमेंस क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज 12 जनवरी को राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 370 रन जड़ दिये हैं। पहली पारी में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सेंचुरी और तीन अन्य बैटर्स ने फिफ्टी जड़ी है।
IND-W vs IRE-W 2nd ODI: भारत और आयरलैंड की विमेंस क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज 12 जनवरी को राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 370 रन जड़ दिये हैं। पहली पारी में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सेंचुरी और तीन अन्य बैटर्स ने फिफ्टी जड़ी है।
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। पहले विकेट लिए दोनों के बीच 114 गेंदों में 156 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 19वें ओवर की आखिरी गेंद और 20वें की पहली गेंद पर टीम को लगातार दो झटके लगे।
कप्तान मंधाना 54 गेंदों में 73 रन और प्रतीका 61 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों ओपनिंग बैटर्स के पवेलियन लौटने के बाद हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम के स्कोर को पहले 200 और फिर 300 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों बैटर्स के बीच 166 गेंदों में 182 रनों की साझेदारी हुई। हरलीन 84 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद जेमिमा ने प्रहार जारी रखा और अपना शतक पूरा किया।
जेमिमा 91 गेंदों में 102 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। इसके अलावा, ऋचा घोष 10 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं, तेजल हसब्निस और सयाली सतघरे 2-2 रन बनाकर नाबाद रहीं। आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और अर्लीन केली ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि जॉर्जिना डेम्पसी को एक विकेट मिला। दूसरी पारी में मेहमान टीम को 50 ओवर में 371 रन बनाने हैं।