भारत 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। हमारे देश भारत को ब्रिटिश राज के खिलाफ सालों तक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। देशभर में लोग इस खास मौके पर मित्रों और परिजनों को शुभकामनाएं देते हैं।
Independence Day Whatsapp status: भारत 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। हमारे देश भारत को ब्रिटिश राज के खिलाफ सालों तक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। देशभर में लोग इस खास मौके पर मित्रों और परिजनों को शुभकामनाएं देते हैं।
सोशल मीडिया पर देशभक्ति से सराबोर लोग शुभकामनाएं संदेश अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजते हैं और वाहटसप पर स्टेटस लगाते हैं स्वतंत्रता दिवस 2021 के मौके पर आप अपने प्रियजनों, फ्रेंड्स को फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस, इमेजेस भेजकर एडवांस में विश कर सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर हम आपके लिए फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस और एसएमएस लेकर आए हैं आइये देखते हैं…
जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
न आंखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं ।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफन होने के लिए ।
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे ।
उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूं
भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूँ…!!!
रात के अंधियारे में ,
जब तक रुतबा रहेगा चांद का ,
कारगिल की चोटियों पर ,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का .
धरती क्या आसमान में ,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द !!
संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई।
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते,
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई,
हमारी धरती माँ पर नजर डाले और हम चुप-छाप देखते रहे।
जय हिन्द।
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर से घूमाते हैं।
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं।
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान।
छ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं..!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2021
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनशीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में!!
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।
श्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई !!!
Jai Ho India
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !!
भारत माता की जय
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है….
जय हिन्द