कल भारत अपनी आजादी का 75वां साल मनाने जा रहा है। इस मौके पर हम तमाम शायरियों से हर साल परिचित होते हैं जो हमें देशभक्ति के भाव से ओत प्रोत कर देती हैं। जिनमे सरफरोशी की तमन्ना, ये देश है वीर जवानों का जैसी कई शायरियां शामिल हैं।
Independence day Shayri: कल भारत अपनी आजादी(Independence Day) का 75वां साल मनाने जा रहा है। इस मौके पर हम तमाम शायरियों से हर साल परिचित होते हैं जो हमें देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत कर देती हैं। जिनमे सरफरोशी की तमन्ना, ये देश है वीर जवानों का जैसी कई शायरियां शामिल हैं। लेकिन इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं नई शायरियों और उन शायरों के बारे में भी जो अपने शायरी से देशवासियों को वीर रस(Veer Ras) से लबालब कर देने की क्षमता रखते हैं। ये शायरियां आप हिन्दी(Hindi), ऊर्दू(Urdu) और अंग्रेजी(English) में भी पढ़ सकते हैं। देशभक्ति से जुड़ी इमेज और शायरी(shayri) आप अपने मोबाइल पर स्टेटस(Satus) लगाने के लिए भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे,
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे — जाफ़र मलीहाबादी
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता,
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें — अज्ञात
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है,
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है — अफ़सर मेरठी
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ,
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ — लाल चन्द फ़लक
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है,
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है — ज़फ़र अली ख़ाँ