1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Independence day Shayri: वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे हम… पढ़ें स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी शायरी

Independence day Shayri: वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे हम… पढ़ें स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी शायरी

कल भारत अपनी आजादी का 75वां साल मनाने जा रहा है। इस मौके पर हम तमाम शायरियों से हर साल परिचित होते हैं जो हमें देशभक्ति के भाव से ओत प्रोत कर देती ​हैं। जिनमे सरफरोशी की तमन्ना, ये देश है वीर जवानों का जैसी कई शायरियां शामिल हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Independence day Shayri:  कल भारत अपनी आजादी(Independence Day) का 75वां साल मनाने जा रहा है। इस मौके पर हम तमाम शायरियों से हर साल परिचित होते हैं जो हमें देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत कर देती ​हैं। जिनमे सरफरोशी की तमन्ना, ये देश है वीर जवानों का जैसी कई शायरियां शामिल हैं। लेकिन इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं नई शायरियों और उन शायरों के बारे में भी जो अपने शायरी से देशवासियों को वीर रस(Veer Ras) से लबालब कर देने की क्षमता रखते हैं। ये शायरियां आप हिन्दी(Hindi), ऊर्दू(Urdu) और अंग्रेजी(English) में भी पढ़ सकते हैं। देशभक्ति से जुड़ी इमेज और शायरी(shayri) आप अपने मोबाइल पर स्टेटस(Satus) लगाने के लिए भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे,

हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे — जाफ़र मलीहाबादी

उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता,

जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें — अज्ञात

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है,

भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है — अफ़सर मेरठी

भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ,

दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ — लाल चन्द फ़लक

नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है,

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है — ज़फ़र अली ख़ाँ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...