HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सात साल बाद होने वाले टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें होंगी आमने—सामने

सात साल बाद होने वाले टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें होंगी आमने—सामने

तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिल पाने के बावजूद इंग्लैंड में अच्छे रिकार्ड और सकारात्मक मानसिकता के साथ भारतीय महिला टीम बुधवार से मेजबान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी, जो पारंपरिक प्रारूप में सात साल बाद उसकी वापसी होगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिल पाने के बावजूद इंग्लैंड में अच्छे रिकार्ड और सकारात्मक मानसिकता के साथ भारतीय महिला टीम बुधवार से मेजबान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी, जो पारंपरिक प्रारूप में सात साल बाद उसकी वापसी होगी। 2014 नवंबर में भारतीय महिला टीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। मैसूर में हुए उस टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी व 34 रन से हराया था। 2014 अगस्त में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच हुआ था। वोर्मस्ले में हुए उस टेस्ट को भारत ने छह विकेट से जीता था। 8 टेस्ट मैच खेले हैं भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में। इसमें से उसने दो जीते हैं और छह ड्रॉ रहे हैं।

पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती

दोनो टीमें इस प्रकार हैं:—

भारत : मिताली राज ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी राय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जार्जिया एल्विस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नेट स्किवर, आन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लौरेन विनफील्ड हिल।

 

पढ़ें :- Jasprit Bumrah का जलवा बरकरार; एक और ICC अवॉर्ड के बनें दावेदार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...