भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
India and New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का बेहतर मौका है।
नेट्स पर जमकर कर रहे बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। नेट्स पर भी भारतीय खिलाड़ी जमकर आक्रामक शॉट्स का अभ्यास कर रहे हैं। बीसीसीआई ने अभ्यास सत्र का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी बल्लेबाज बेहतरीन शॉट खेलते हु दिख रहे हैं। सबसे पहले ईशान किशन बड़े शॉट खेलते दिखाई देते हैं फिर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी अच्छे शॉट लगाते हैं। अंत में संजू सैमसन भी बड़े शॉट खेलते हैं।
TICK..TICK..BOOM 💥💥
All charged up for the #NZvIND T20I series opener#TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/AsNSTeMqq8
— BCCI (@BCCI) November 17, 2022
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
संजू-ईशान के पास बेहतरीन मौका
टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत के कई सीनियर खिलाड़ी टी20 टीम से बाहर हो सकते हैं। कप्तान रोहित भी इनमें से एक हैं। ऐसे में ईशान किशन के पास बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्का करने का मौका है। इसके अलावा निचले क्रम में दिनेश कार्तिक टीम से बाहर जा चुके हैं और ऋषभ पंत ने अब तक टी20 में अपना कमाल नहीं दिखाया है। अगर संजू सैमसन इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लोकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकर।
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।