कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नाक से खून बह रहा है। इसके बावजूद वो मैदान में डटे रहे और वो बाहर नहीं गए। वह तौलिए से अपनी नाक पोछते रहे और गेंदबाज हर्षल पटेल के साथ साथ अपने खिलाड़ियों को मैदान पर निर्देश देते रहे।
India and South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 16 रनों से जीत लिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीत ली है। इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नाक से खून बह रहा है।
The commitment and passion of Rohit Sharma. Hats off Captain. pic.twitter.com/bFk82x2tQX
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 2, 2022
इसके बावजूद वो मैदान में डटे रहे और वो बाहर नहीं गए। वह तौलिए से अपनी नाक पोछते रहे और गेंदबाज हर्षल पटेल के साथ साथ अपने खिलाड़ियों को मैदान पर निर्देश देते रहे। रोहित हालांकि बाद में कुछ समय के लिए मैदान से बाहर गए। हिटमैन रोहित के इस समर्पण ने फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस भी अपने कप्तान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, अब साउथ अफ्रीका से तीसरा और आखिरी मुकाबाला मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली नहीं रहेंगे। उन्हें तीसरे मुकाबले के लिए आराम दिया गया है। इसके साथ ही केएल राहुल को भी आराम दिया जा सकता है।