इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20I मैच के बाद चाहर की पीठ में अकड़न थी और वह लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। बता दें कि, वॉशिंगटन ने भारत के लिए अपना पिछला वनडे फॉर्मेट इस साल फरवरी में खेला था।
India and South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज चल रही है। पहले वनडे मैच को साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में 1—0 की बढ़त बना ली है। वहीं, दूसरा मैच जीतने के लिए टीम इंडिया अब उतरेगी। इससे पहले टीम में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20I मैच के बाद चाहर की पीठ में अकड़न थी और वह लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। बता दें कि, वॉशिंगटन ने भारत के लिए अपना पिछला वनडे फॉर्मेट इस साल फरवरी में खेला था।
🚨 NEWS 🚨: Washington Sundar replaces Deepak Chahar in ODI squad. #TeamIndia | #INDvSA
More Details 🔽https://t.co/uBidugMgK4
— BCCI (@BCCI) October 8, 2022
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
उन्होंने चार वनडे मैचों में अब तक पांच विकेट चटकाने के अलावा 57 रन भी बनाए हैं। वहीं, दीपक अब वापस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे और वहां की मेडिकल टीम उनके चोट की निगरानी करेगी। भारत को वर्षा बाधित पहले वनडे में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें अब दूसरा मैच रविवार को रांची में खेलेगी। इसके बाद तीसरा और अंतिम वनडे 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।