भारतीय टीम को अपने घर में 6 से 11 अक्टूबर तक दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें कि, अभी तक दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहला मैच हराकर 1—0 की बढ़त बना ली है। वहीं, आज दोनों टीमों के बीच टी20 का दूसरा मुकाबाला खेला जाएगा।
India and South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस मैच में शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है।
भारतीय टीम को अपने घर में 6 से 11 अक्टूबर तक दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें कि, अभी तक दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहला मैच हराकर 1—0 की बढ़त बना ली है। वहीं, आज दोनों टीमों के बीच टी20 का दूसरा मुकाबाला खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।