HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Foreign रिज़र्व में भारत बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश, अमेरिका से निकला कई गुना आगे

Foreign रिज़र्व में भारत बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश, अमेरिका से निकला कई गुना आगे

भारत ने केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि सिंगापुर, हांगकांग समेत कई देशों को पछाड़ दिया है. अब इस लिस्ट में भारत से उपर केवल चीन, जापान, स्विटजरलैंड और रुस ही हैं.

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश बना भारत

पढ़ें :- Reliance Infrastructure Limited : रिलायंस इन्फ्रा को सितंबर तिमाही में 4,082.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में इस नए रिकॉर्ड के साथ भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश बन गया है. खास बात यह है कि इस मामले में भारत ने अमेरिका को पछाड़ दिया है. अमेरिका का फॉरेक्स रिजर्व 142 अरब डॉलर ही है और यह लिस्ट में 21 वें स्थान पर है. जबकि भारत ने 5वे नंबर पर जगह बना ली है. वहीं भारत ने केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि सिंगापुर, हांगकांग समेत कई देशों को पछाड़ दिया है. अब इस लिस्ट में भारत से उपर केवल चीन, जापान, स्विटजरलैंड और रुस ही हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 605.008 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इस तेजी का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई अच्छी वृद्धि है. यह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है.

28 मई को था 598 अरब डॉलर

इससे पहले 28 मई, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.271 अरब डॉलर बढ़कर 598.165 अरब डॉलर हो गया था. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां आलोच्य सप्ताह के दौरान 7.362 अरब डॉलर बढ़कर 560.890 अरब डालर हो गईं.

गोल्ड रिजर्व घटा

पढ़ें :- Hello, मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं, अब RBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को मिली धमकी, केस दर्ज

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां डॉलर में व्यक्त की जाती हैं. इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में अंकित सम्पत्तियां भी शामिल हैं. आलोच्य सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 50.2 करोड़ डॉलर घटकर 37.604 अरब डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर घटकर 1.513 अरब डॉलर रह गया. वहीं, आईएमएफ के पास देश का आरक्षित भंडार भी 1.6 करोड़ डॉलर घटकर पांच अरब डॉलर रह गया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...