1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल के अफसरो की हुई बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल के अफसरो की हुई बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल के अफसरो की हुई बैठक,बार्डर पर घुसपैठ व सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की तय हुई रणनीति

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में गोरखपुर जोन के एडीजी डॉक्टर के एस प्रताप कुमार की अध्यक्षता में भारत व नेपाल के उच्चाधिकारियों की एक बैठक की गई।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : सावित्री सिंह, बोलीं-लोगों को मतदान बूथ तक पहुंचाना भी है राष्ट्र निर्माण कार्य

जिसमें नेपाल के रूपंदेही, नवलपरासी, कपिलवस्तु एवं भारतीय क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर जिले सहित बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में चुनाव के दौरान आपसी सामंजस्य बनाकर गड़बड़ी पैदा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने पर सहमति बनी। भारत नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए संवेदनशील रास्तों पर कड़ी नजर बनाए रखने। सीमावर्ती क्षेत्र में अराजक तत्वों एवं घुसपैठियों पर रोक लगाने, जाली करेंसी, अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं अवैध असलहों पर कड़ाई से रोक लगाए जाने को लेकर चर्चा की गई। जिस पर नेपाल के भी अधिकारियों ने पूरा सहयोग देने व सामंजस्य बनाकर सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर सहमति जताई।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोरखपुर जोन के एडीजी केएस प्रताप ने बताया कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से आपसी सहयोग के लिए नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों देशों को अधिकारियों ने आपसी सहयोग के जरिए सामंजस्य स्थापित कर बॉर्डर की सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर सहमति जताई है।

महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया की नेपाल के रूपंदेही, नवलपरासी, कपिलवस्तु एवं भारतीय क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर जिले सहित बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण के अधिकारी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की गई जिनके दस बिंदो पर चर्चा की गई। भारत नेपाल सीमा खुली सीमा है जहा पर ड्रग्स,जाली करेंसी ,अवैध शराब की तस्करी रहती है। इसके दृष्टिगत चर्चा की गई हैं और नेपाल और बिहार के अधिकारी गण मौजूद रहे हमे पूरा सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024 : कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे करण भूषण​ सिंह हो सकते हैं प्रत्याशी, बीजेपी जल्द कर सकती है एलान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...