India Playing XI: वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छह मैच जीत चुकी टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से इंडियन फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए राहत की खबर है। स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट से रिकवर हो रहे हैं और अगले मैच में उनका टीम इंडिया से जुड़ना भी तय है।
India Playing XI: वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छह मैच जीत चुकी टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से इंडियन फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए राहत की खबर है। स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट से रिकवर हो रहे हैं और अगले मैच में उनका टीम इंडिया से जुड़ना भी तय है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या जो फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट से रिकवरी का रहे हैं, वो मुंबई में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। फिलहाल यह बात पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि वो श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, लेकिन वो टीम से जुड़ने के लिए तैयार है।’ हार्दिक 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए थे। उनके टखने में चोट लगी थी। इसके बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
हार्दिक की वापसी पर कौन होगा बाहर?
वर्ल्ड कप 2023 में अबतक बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जमकर धमाल मचाया है, तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और शमी की जोड़ी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई है। हालांकि, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है। ऐसे में हार्दिक पांड्या अगर वापसी करते हैं तो सबसे ज्यादा खतरा मोहम्मद सिराज की टीम में जगह को लेकर है, क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले अफगानिस्तान के बाद न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सिराज की जमकर धुनाई हुई थी।
शमी और सूर्या का दमदार प्रदर्शन
पांड्या की जगह टीम में शामिल होने वाले सूर्यकुमार यादव न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में उन्होंने टीम के लिए 49 रनों की अहम पारी खेली। जबकि मोहम्मद शमी ने दोनों ही मुकाबलों में आग उगली। पहले उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट और फिर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट झटके हैं। ऐसे में कप्तान इन दोनों खिलाड़ियों को अगले मैचों में भी मौका दे सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।