Inभारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक के पदों पर 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख गुरुवार 16 फरवरी है।
India Post GDS Recruitment: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक के पदों पर 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख गुरुवार 16 फरवरी है।
2023 इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया डाक मंत्रालय के संचार विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट @indiapostgdsonline.gov.in पर शुरू की गई है। आवेदन के बारे में अधिक जानकारी आपको इन वेबसाइट पर मिल जाएगी।
इन आवेदनों के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किए हैं, उनके लिए ये आखिरी मौका है। ऑनलाइन पंजीकरण अभी भी खुला है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आज ही अपना आवेदन दर्ज कर दें।
इन पदों पर निकली 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी
भारतीय पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 इंडिया पोस्ट पर 2023 में 40889 खुले पदों के लिए, ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के लिए ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवकों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
– इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2023 से शुरू की गई थी।
-इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन की आकिरी तारीख 16 फरवरी 2023 है।
-इंडिया पोस्ट जीडीएस एप्लिकेशन में 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक एडिट/करेक्शन विंडो होगी।
क्या है शैक्षिक योग्यता?
-एक आवेदक को आवश्यक विषयों के रूप में अंग्रेजी और गणित के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
-स्थानीय भाषा को कम से कम हाई स्कूल तक पढ़ा हो। उदाहरण के लिए, अगर आप असम राज्य के तहत आवेदन कर रहे हैं, तो आपको कम से कम 10वीं कक्षा तक असमिया का अध्ययन करना चाहिए।
-कंप्यूटर और साइक्लिंग का ज्ञान होना भी जरूरी है।