HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप पहुंची भारत, जल्द ही आयेगी एक खुराक वाली वैक्सीन

स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप पहुंची भारत, जल्द ही आयेगी एक खुराक वाली वैक्सीन

कोरोना संक्रमण के बीच देश में वैक्सीनेशन का भी काम तेजी से चल रहा है। देश में अभी दो वैक्सीन के जरिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, अब एक और वैक्सीन देश को मिल गयी है। अब कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की खुराकें भी दी जाएंगी और अगले हफ्ते से ये वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच देश में वैक्सीनेशन का भी काम तेजी से चल रहा है। देश में अभी दो वैक्सीन के जरिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, अब एक और वैक्सीन देश को मिल गयी है। अब कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की खुराकें भी दी जाएंगी और अगले हफ्ते से ये वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

बता दें कि, स्पूतनिक—वी की दूसरी खेप आज हैदराबाद पहुंची है। वैक्सीन के भारत पहुंचने के बाद रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने इस वैक्सीन को रशियन-इंडियन वैक्सीन का नाम दिया। उन्होंने कहा कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी के असर के पूरे दुनिया में चर्चे हैं। सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि स्पूतनिक-वी कोरोना के खिलाफ कितनी कारगार है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में एक खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के उत्पादन पर भी जोर दिया जायेगा। गौरतलब है कि, देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अप्रैल महीने में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी को आपात मंजूरी दे दी गई थी। कुछ शर्तों के साथ इस वैक्सीन को आपात मंजूरी दे दी गई थी।

 

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...