India vs England 2nd test match: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं, टीम इंडिया (team india) की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई। वहीं, पहले दिन के मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने धामकेदार 127 रन की नॉटआउट पारी खेली।
India vs England 2nd test match: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं, टीम इंडिया (team india) की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई। वहीं, पहले दिन के मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने धामकेदार 127 रन की नॉटआउट पारी खेली।
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ड्रेसिंग रूम लौटे तो उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। 2014 के बाद यह पहला मौका है, जबकि किसी भारतीय बल्लेबाज ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सैंकड़ा जड़ा है।
वहीं, पहली पारी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) का नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर दर्ज हो गया है। टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी ने आकर राहुल को इस शानदार पारी की बधाई दी। जब दिन का खेल खत्म हुआ तो ड्रेसिंग में मौजूद टीम इंडिया से जुड़ा हर शख्स राहुल (KL Rahul) के स्वागत में खड़ा नजर आया।
🎥 Scenes as @klrahul11 returns to the dressing room after his brilliant 1⃣2⃣7⃣* on Day 1 of the Lord's Test. 👏 👏#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/vY8dN3lU0y
— BCCI (@BCCI) August 13, 2021
पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
नजारा कुछ ऐसा था मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को बेंच पर खड़े होकर ताली बजाते दिखे। बता दें कि, टीम इंडिया (team india) की तरफ से ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा आए। इस दौरान दोनों ने 126 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि, रोहित शर्मा शतक बनाने से चूक गए और 83 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा को भेजा गया लेकिन वह 9 रन बनाकर ही वापस लौट गए। इस तरह से भारत का स्कोर दो विकेट पर 150 रन हो गया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर पारी को संभाला, दोनों ने स्कोर 267 रनों तक पहुंचाया। विराट अच्छी शुरुआत के बाद 42 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल (KL Rahul) शुरू से अंत तक एक छोर संभाले रहे। उनके साथ रहाणे एक रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। राहुल ने 248 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की नजर इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी। इंग्लैंड की ओर से दो विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया है, जबकि एक विकेट ओली रॉबिन्सन के खाते में गया है।