India vs England Second Test Match भारत (India) और इंग्लैंड (Englanda) के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं, भारत (India) की तरफ से आए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि, रोहित शर्मा इस मैच में शतक बनाने से चूक गए और 83 रन बनाकर आउट हो गए।
नई दिल्ली। India vs England Second Test Match भारत (India) और इंग्लैंड (Englanda) के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं, भारत (India) की तरफ से आए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि, रोहित शर्मा इस मैच में शतक बनाने से चूक गए और 83 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, इन सबके बीच भारत (India) के हाथ में एक बड़ी उपलब्धि लगी है और दस वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। दरअसल, टीम इंडिया (team india) की ओपनिंग जोड़ी ने 2011 के बाद पहली बार एशिया के बाहर पहले विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप पूरी की है।
टीम इंडिया (team india) ने जिस समय 100 पूरे किए, उस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 75 और केएल राहुल (KL Rahul) 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी ने एशिया के बाहर दिसंबर 2010 में सेंचुरियन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा की पार्टनरशिप की थी।