India vs England test match: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया (team india) ने बल्लेबाजी की। पहले दिन के खेल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शतक बनाने से चूक गए। टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। हालांकि, अभी केएल राहुल (KL Rahul) नाटआउट हैं।
India vs England test match: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया (team india) ने बल्लेबाजी की। पहले दिन के खेल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शतक बनाने से चूक गए। टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। हालांकि, अभी केएल राहुल (KL Rahul) नाटआउट हैं।
पहले दिन के खेल में रोहिम शर्मा (Rohit Sharma) गेंदबाजों पर दबाव बनाने में हावी रहे। वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। वहीं, रोहित (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी को देख पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (inzamam ul haq) उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन परिस्थितियों में रोहित ने बल्लेबाजी की वह लाजवाब है।
उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) की शतकीय पारी की भी जमकर प्रशंसा की। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए इंजमाम उल हक (inzamam ul haq) ने कहा कि, भारत ने पहले टेस्ट मैच से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। नमी की वजह से इंग्लैंड में शुरुआत के दो घंटे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इंग्लैंड ने उम्मीद की थी कि वह तीन-चार विकेट जल्दी चटका लेंगे और भारत को दबाव में डाल देंगे।
ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह की शुरूआत की वो काबिल तारीफ है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कारण भारत ने अच्छी शुरूआत की और वे इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहे। वहीं, इसका फायदा केएल राहुल उठाने में सफल रहे।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने राहुल (KL Rahul) की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘बहुत ही कम बल्लेबाजों का ऐसा रिकॉर्ड होता है, जिनके पहले 8 से 10 शतक घर से बाहर आते हैं। आपने देखा होगा कई खिलाड़ियों को जिन्होंने विदेशों में सेंचुरी जड़ी है, लेकिन वह आमतौर पर अपने शतकों का पहला सेट घर में बनाते हैं और अनुभव हासिल करने के बाद बाहर रन बनाते हैं। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) उनसे एकदम अलग हैं।’