भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन दिवसीय टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज से का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है। बारिश के कारण टी20 सीरीज के ओवर में कमी हो सकती है।
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन दिवसीय टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज से का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है। बारिश के कारण टी20 सीरीज के ओवर में कमी हो सकती है।
#TeamIndia and New Zealand team enjoy a game of footvolley as we wait for the rain to let up.#NZvIND pic.twitter.com/8yjyJ3fTGJ
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022
कहा जा रहा है कि बारिश रूकने के बाद टॉस होगा। बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके साथ ही कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या के सामने कई बड़ी चुनौती होगी।
फुटबाल का आनंद ले रहे खिलाड़ी
वेलिंग्टन में भारी बारिश के बीच भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फुटबाल का आनंद ले रहे हैं। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। वीडियो में भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन फुटवॉली खेलते दिख रहे।