भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने सात विकेट से भारत को हराकर इस सीरीज में 1—0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 307 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं, इसके जवाब में न्यूजीलैंडने महज 3 विकेट के नुकसान पर 47.1 ओवर में मैच जीत लिया।
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने सात विकेट से भारत को हराकर इस सीरीज में 1—0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 307 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं, इसके जवाब में न्यूजीलैंडने महज 3 विकेट के नुकसान पर 47.1 ओवर में मैच जीत लिया। भारत के खिलाफ टॉम लैथम और केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इन दोनों के बीच हुई साझेदारी को भारतीय गेंदबाज तोड़ने में असफल रहे। टीम इंडिया अच्छा शुरुआत के बावजूद मैच हार गई।
विलियमसन और लैथम के आगे भारतीय गेंदबाज हुए फेल
भारत के लिए हार का कारण विलियमसन और लैथम बने। इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाज इनकी जोड़ी को तोड़ नहीं पाए। इसके कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम इंडिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत रही। लेकिन इसके बाद विलियमसन और लैथम की जोड़ी भारी पड़ गई। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 221 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने 165 गेंदों का सामना किया।
अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए
भारत के लिए अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने 8.1 ओवरों में 68 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 9 ओवरों में 63 रन देकर एक विकेट लिया। शार्दुल की शुरुआत अच्छी रही थी। उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला था। लेकिन इसके बाद 40वें ओवर में 25 रन दे दिए।