भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमे दो—दो मैच खेलकर बराबरी पर हैं, जबकि आज इस सीरीज का आखिरी मुकाबला है। ऐसे में दोनों टीमें आखिरी मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमे दो—दो मैच खेलकर बराबरी पर हैं, जबकि आज इस सीरीज का आखिरी मुकाबला है। ऐसे में दोनों टीमें आखिरी मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगर आखिरी मैच भारत जीत जाता है तो वो इतिहास रच देगा। हालांकि, अभी तक घर में खेली गई टी20 सीरीज में भारत साउथ अफ्रीका को मात नहीं दे पाया है। अगर पंत आज टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब रहते हैं तो भारत इतिहास रच देगा। बता दें कि, चिन्नास्वमी स्टेडियम में भारत ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
2012 में टीम इंडिया ने सबसे पहला T20I पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2016 में बांग्लदेश और 2017 में इंग्लैंड को जरूरत टीम इंडिया हराने में कामयाब रही, मगर पिछले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के हाथों टीम को हार झेलनी पड़ी।