रत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। रांची के मैदान में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 278 रन बनाए। भारत की तरफ से ओपिंग के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल उतरे लेकिन ज्यादा देर तक दोनों बल्लेबाज मैदान पर नहीं ठीक सके।
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। रांची के मैदान में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 278 रन बनाए। भारत की तरफ से ओपिंग के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल उतरे लेकिन ज्यादा देर तक दोनों बल्लेबाज मैदान पर नहीं ठीक सके। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए। हालांकि वो शतक से चूक गए। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने 113 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं, अब वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1—1 की बराबरी पर हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टिन, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे