भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। ये वनडे मैच रांची के मैदान में खेला जा रहा है। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। ये वनडे मैच रांची के मैदान में खेला जा रहा है। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर केशव महाराज को कप्तान बनाया गया है। भारत की ओर से ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को डेब्यू करने का मौका मिला है।
वहीं, टीम इंडिया सीरीज में बराबरी करने के लिए उतरी है। साउथ अफ्रीका लखनऊ में पहला वनडे जीतकर 1-0 से आगे है। उसकी नजर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर है। वहीं, इस मैच में भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ा है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद की टीम में एंट्री हुई है। शाहबाज आज अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टिन, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे