भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे का एलान कर दिया है। टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी20I, इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके अलावा गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए फ्रीडम सीरीज में भारत दो टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की चुनौती का सामना करेगा।
India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे का एलान कर दिया है। टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी20I, इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके अलावा गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए फ्रीडम सीरीज में भारत दो टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की चुनौती का सामना करेगा। टीम इंडिया 10 दिसंबर से टी20I सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत करेगा। 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 तक खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच के साथ दौरे को समाप्त करेगा।
ये है भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर को डरबन में
दूसरा टी20 मैच – 12 दिसंबर को गकेबेर्हा में
तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर को जोहानिबर्ग में
पहला वनडे मैच – 17 दिसंबर को जोहिनिसबर्ग में
दूसरा वनडे मैच – 19 दिसंबर को गकेबेर्हा में
तीसरा वनडे मैच -21 दिसंबर को पार्ल में
पहला टेस्ट मैच – 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में
दूसरा टेस्ट मैच – 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में