साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने दो और भारत ने एक मैच जीता है। केएल राहुल के चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है।
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने दो और भारत ने एक मैच जीता है। केएल राहुल के चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है।
टी20 की इस सीरीज में टीम इंडिया का आगज अच्छा नहीं रहा है। वहीं, पंत का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा, जिसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया ने भले जीता, लेकिन पंत एक बार फिर बल्ले से फेल हुए और इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें खास सलाह दी है।
स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर गावस्कर ने कहा कि, फैंस को उम्मीद रहती है कि वो मैदान में उतरे बड़े शॉट्स खेलेंगे। वो इसलिए कि उसने जिस तरह से पिछले तीन चार साल में क्रिकेट खेला है। वहीं, अब ऐसा नहीं होने पर लोग निराश हो जाते हैं। लेकिन एक चीज है जिसको लेकर उसे आत्ममंथन करने की जरूरत है।