HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कुवैत से 45 भारतीयों के शव को लेकर वापस लौटा वायुसेना का विमान, आग दुर्घटना में गयी थी जान

कुवैत से 45 भारतीयों के शव को लेकर वापस लौटा वायुसेना का विमान, आग दुर्घटना में गयी थी जान

Kuwait Fire Accident: दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में आग दुर्घटना में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर वायुसेना का विमान भारत लौट आया है। भारतीय वायुसेना का यह विशेष विमान शुक्रवार सुबह (14 जून 2024) कोच्चि पहुंचा है। इस विशेष विमान में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद रहे, जिनके प्रयासों और कुवैत के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत से शवों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित हो सकी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Kuwait Fire Accident: दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में आग दुर्घटना में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर वायुसेना का विमान भारत लौट आया है। भारतीय वायुसेना का यह विशेष विमान शुक्रवार सुबह (14 जून 2024) कोच्चि पहुंचा है। इस विशेष विमान में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) भी मौजूद रहे, जिनके प्रयासों और कुवैत के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत से शवों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित हो सकी।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

दरअसल, दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में श्रमिकों के आवासीय बहुमंजिला इमारत में बुधवार (13 जून 2024) को भीषण आग लगायी थी। इस दुर्घटना में 49 विदेशी मजदूरों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए थे। जिसके बाद कुवैत के अधिकारियों ने 48 शवों की पहचान की है, जिनमें से 45 भारतीय और तीन नागरिक फिलिपींस के हैं। इस दुर्घटना के बाद विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह घायल भारतीयों की मदद और मृतकों के शव को वापस लाने के लिए कुवैत रवाना हुए थे।

विमान के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने पर एर्नाकुलम रेंज के डीआईजी पुट्टा विमलादित्य ने बताया कि शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं। उन्होंने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत की है। शव मिलने के बाद उन्हें उचित तरीके से उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 शव केरल के हैं, 7 तमिलनाडु के हैं और 1 कर्नाटक का है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...