HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan Crisis: पहली बार तालिबान से भारत ने की बातचीत, दोहा में तालिबान नेता शेर मोहम्मद स्टैनिकजई से मिले भारतीय राजदूत

Afghanistan Crisis: पहली बार तालिबान से भारत ने की बातचीत, दोहा में तालिबान नेता शेर मोहम्मद स्टैनिकजई से मिले भारतीय राजदूत

अफगानिस्‍तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद भारत ने पहली बार इस संगठन के नेता से बातचीत की है। खबरों के अनुसार,तालिबान के शीर्ष नेता शेर मोहम्मद स्टैनिकजई से कतर स्थित भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने मुलाकात की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Afghanistan Crisis: अफगानिस्‍तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद भारत ने पहली बार इस संगठन के नेता से बातचीत की है। खबरों के अनुसार,तालिबान के शीर्ष नेता शेर मोहम्मद स्टैनिकजई से कतर स्थित भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने मुलाकात की है। तालिबान के पक्ष से अनुरोध के बाद यह बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई है। दोनों के बीच अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही, भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

विदेश मंत्रालय की तरफ से दोहा बैठक को लेकर मंगलवार को जारी रिलीज में यह कहा गया कि आज कतर में भारत के राजदूत ने तालिबान के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकज़ई के साथ मुलाकात की। यह बैठक तालिबान की तरफ से किए गए अनुरोध के बाद दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई।

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उसकी फौरन वापसी पर चर्चा केन्द्रित रही। अफगान नागरिकों खासकर अल्पसंख्यकों, जो भारत आना चाहते हैं, उनको लेकर भी चर्चा की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...