HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Indian Army : सेना में ब्रिगेडियर और ऊपर रैंक के अधिकारी पहनेंगे समान यूनिफॉर्म ,जानिए क्यों हुआ ये बदलाव?

Indian Army : सेना में ब्रिगेडियर और ऊपर रैंक के अधिकारी पहनेंगे समान यूनिफॉर्म ,जानिए क्यों हुआ ये बदलाव?

भारतीय सेना (Indian Army) में मंगलवार एक अगस्त से एक नया बदलाव लागू हो गया है। इसके तहत सेना (Army)के अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपरी रैंक के सभी अधिकारी समान यूनिफॉर्म (Same Uniform) पहनेंगे फिर चाहे उनका कैडर और शुरुआती तैनाती कहीं भी हुई हो। सेना में समान पहचान और समान चरित्र और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) में मंगलवार एक अगस्त से एक नया बदलाव लागू हो गया है। इसके तहत सेना (Army)के अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपरी रैंक के सभी अधिकारी समान यूनिफॉर्म (Same Uniform) पहनेंगे फिर चाहे उनका कैडर और शुरुआती तैनाती कहीं भी हुई हो। सेना में समान पहचान और समान चरित्र और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किया गया है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल

सेना की वर्दी में किए गए बदलाव

भारतीय सेना (Indian Army)  ने इस बदलाव को करने से पहले आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस (Army Commander’s Conference) में काफी चर्चा की और सभी हितधारकों से चर्चा के बाद ही यह बदलाव लागू किया गया है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि सैन्य अधिकारियों की टोपी, कंधे पर पहने जाने वाले बैज, वर्दी के कॉलर पर पहने जाने वाले जॉर्जेट पैचेज, बेल्ट और जूते ब्रिगेडियर और अन्य सभी फ्लैग रैंक के अधिकारियों के एक जैसे होंगे। सेना के अधिकारी अब लैनयार्ड नहीं पहनेंगे।

क्यों किए गए ये बदलाव?

बता दें कि भारतीय सेना (Indian Army)  में ब्रिगेडियर और अन्य फ्लैग अधिकारी यूनिट, बटालियन को कमांड करते हैं और अधिकतर उनकी तैनाती मुख्यालयों में होती है, जहां सभी रैंक के अधिकारी साथ काम करते हैं। एक जैसी वर्दी से वरिष्ठ अधिकारियों में एक पहचान विकसित होगी और वह भारतीय सेना (Indian Army)   की प्रकृति को प्रदर्शित करेंगे। उल्लेखनीय है कि ब्रिगेडियर रैंक से नीचे के अधिकारियों की वर्दी पहले जैसी ही रहेगी।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

बेरेट के रंगों में होता है अंतर

सेना (Army) की विभिन्न शाखाएं अलग-अलग रंग की बेरेट टोपी पहनते हैं। इन्फैंट्री और सैन्य खुफिया अधिकारी गहरे हरे रंग की बेरेट पहनते हैं। बख्तरबंद कोर के अधिकारी काले रंग की बेरेट और अन्य कोर अधिकारी गहरे नीले रंग की बेरेट पहनते हैं और सैन्य पुलिस अधिकारी लाल रंग की बेरेट पहनते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...