HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Indian GDP: IMF ने भी भारत के विकास दर का अनुमान घटाया, GDP ग्रोथ अनुमान पर चलाई कैंची

Indian GDP: IMF ने भी भारत के विकास दर का अनुमान घटाया, GDP ग्रोथ अनुमान पर चलाई कैंची

तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को भारत के आर्थिक विकास के अपने अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। आर्थिक मंदी की आशंका के बीच इकोनॉमी से जुड़ी ये बुरी खबर है। आईएमएफ भी उन वैश्विक एजेंसियों में शामिल हो गया, जिन्होंने भारत की जीडीपी दर के पूर्वानुमानों को कम किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Indian GDP: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को भारत के आर्थिक विकास के अपने अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। आर्थिक मंदी की आशंका के बीच इकोनॉमी से जुड़ी ये बुरी खबर है। आईएमएफ भी उन वैश्विक एजेंसियों में शामिल हो गया, जिन्होंने भारत की जीडीपी दर के पूर्वानुमानों को कम किया है।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

बता दें कि, आईएमएफ ने बीते जुलाई में अप्रैल 2022 में शुरू हुए वि​त्तीय वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था। IMF ने भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 6.8% किया है, जबकि जुलाई में अनुमान 7.4% का था। इस लिहाज से 0.6 फीसदी की कटौती की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...