1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका में सिर्फ 11 भारतीय ही जड़ पाए हैं टेस्ट शतक, देखें शतकवीरों की लिस्ट

IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका में सिर्फ 11 भारतीय ही जड़ पाए हैं टेस्ट शतक, देखें शतकवीरों की लिस्ट

India vs South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian team) 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसमें भारत के पास साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के मैदान बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं रहे हैं। दूसरी तरफ लाल गेंद से गेंदबाज और आक्रामक हो जाते हैं। हालांकि, भारत के 11 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिनके नाम साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक है। आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़े हैं? 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian team) 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसमें भारत के पास साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के मैदान बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं रहे हैं। दूसरी तरफ लाल गेंद से गेंदबाज और आक्रामक हो जाते हैं। हालांकि, भारत के 11 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिनके नाम साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक है। आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़े हैं?

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

साल 1992 में भारतीय टीम (Indian team) ने पहली बार साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसके बाद से अब तक यानी 31 सालों में भारत ने साउथ अफ्रीका में कुल 23 मैच खेल चुकी है। इस दौरान भारत की ओर से 11 खिलाड़ियों ने कुल 16 शतक जड़े हैं और सबसे ज्यादा 5 टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लगाए हैं। इसके अलावा भारत की ओर से सचिन ने साउथ अफ्रीका में 46.44 की औसत से सबसे ज्यादा 1161 रन (टेस्ट) बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जिन्होंने 2 शतक जड़े हैं। कोहली के नाम साउथ अफ्रीका में 719 रन (टेस्ट) बनाए हैं। इस मामले में भी वह दूसरे नंबर हैं।

इसके अलावा राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अजहरुद्दीन, केएल राहुल, कपिल देव, ऋषभ पंत, वसीम जाफर और प्रवीण आमरे के नाम एक-एक शतक है। रनों के मामले में सचिन और कोहली के बाद तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (624 रन), चौथे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण (566 रन) और पांचवें स्थान पर चेतेश्वर पुजारा (535) हैं। सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका में 506 टेस्ट रन जड़े हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...