HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत, कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर हराया

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत, कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर हराया

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बार्डर-गवास्कर ट्राफी के चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है। ब्रिसबेन (गाबा) क्रिकेट ग्राउण्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत ने कंगारूओ को तीन विकेट से हरा दिया। एडीलेड में खेले गए पहले मैच में मिली हार के बाद भारत ने मेलर्बन और ब्रिसबेन में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया था। ऑस्ट्रेलिया से मिले 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम चौथे दिन बिना विकेट गवाएं चार रन बनाएं।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

चौथे दिन बारिश के कारण पूरे ओवर का खेल नहीं हो पाया। पांचवे दिन पारी को आगे बढानें उतरी भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया। भारत ने कल के स्कोर में अभी 14 रन ही जोड़ा था कि 18 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गये। रोहित सात रन बनाकर पैट कामिंस का शिकार हो गए। यहां से शुभमन गिल और पुजारा ने पारी को आगे बढाया। दोनो ने शतकीय साझेदारी कर भारत की पारी को संभाल लिया।

132 रनों के कुल स्कोर पर गिल 91 रन बनाकर आउट हो गए। गिल के आउट होने के बाद क्रिज पर बल्लेबाजी करने उतरें कप्तान रहाणे भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। धीरे धीरे भारत जीत की ओर कदम बढा रहा था। जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका पुजारा, पंत और वाशिंगटन सुंदर ने निभाई। ये बल्लेबाज टीम को जीत के दहलीज तक ले गए।

पुजारा ने 56 रन बनाए जबकि पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की पारी खेली। अंत में भारत को जब मात्र 3 रन जीत के लिए चाहिए थे तब पंत ने चौका जड़ सीरीज पर कब्जा जमा लिया। ये जोरदार और एतिहासिक जीत थी। ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर हराकर भारत की टीम ने इतिहास रच दिया।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...