HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली पुलिस चौकी में भारत-नेपाल के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

सोनौली पुलिस चौकी में भारत-नेपाल के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

सोनौली पुलिस चौकी में भारत- नेपाल के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज:महराजगंज जिले के सीमावर्ती पुलिस चौकी सोनौली में आज रविवार को कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में भारत नेपाल के सीमाई पुलिस और सुरक्षा बल से जुड़े अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक की गई। बैठक में नेपाल बॉडर के सोनौली चौकी पर नेपाल राष्ट्र के पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार बेलहिया (नेपाल) के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार थापा व सोनौली सशस्त्र सीमा बल के 22 वी वाहिनी बीओपी के इंस्पेक्टर जयंता घोष,चौकी प्रभारी अंकित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए व रोकथाम में परस्पर सहयोग के लिए भारत नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

इसमें एक दूसरे के सहयोग से मानव तस्करी पर रोकथाम को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान मानव तस्करी के हर तरीके को असफल करने पर जोर दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य इंडो नेपाल बॉर्डर से मादक पदार्थो व मानव तस्करी पर रोकथाम करना व तस्करों पर पूरी तरह नकेल कसना है। और पगडंडी के रास्ते भारत में आने और यहां से जाने वालों पर एसएसबी, खुफिया एजेंसियों के अलावा स्थानीय पुलिस भी नजर रख रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...