HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Indra Pratap (Khabbu Tiwari) jeevan parichay : इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी बाहुबली को पटखनी दे पहुंचे विधानसभा, खिलाया कमल

Indra Pratap (Khabbu Tiwari) jeevan parichay : इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी बाहुबली को पटखनी दे पहुंचे विधानसभा, खिलाया कमल

Indra Pratap (Khabbu Tiwari) jeevan parichay : यूपी के ​अयोध्या जिले इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी निर्वाचन क्षेत्र - 276, गोशाईगंज विधान सभा सीट (Goshainganj assembly constituency)   से बीजेपी ( BJP) के टिकट पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 17 वीं विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए हैं। इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी 17 वीं विधान सभा चुनाव (17th Legislative Assembly Election) में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी व सिटिंग बाहुबली विधायक अभय सिंह (Abhay Singh) को 11620 वोटों से हराकर विधायक निर्वाचित हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Indra Pratap (Khabbu Tiwari) jeevan parichay : यूपी के ​अयोध्या जिले इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी निर्वाचन क्षेत्र – 276, गोशाईगंज विधान सभा सीट (Goshainganj assembly constituency)   से बीजेपी ( BJP) के टिकट पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 17 वीं विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए हैं। इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी 17 वीं विधान सभा चुनाव (17th Legislative Assembly Election) में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी व सिटिंग बाहुबली विधायक अभय सिंह (Abhay Singh) को 11620 वोटों से हराकर विधायक निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

यूं रहा खब्बू तिवारी का अभी तक का चुनावी सफर

अयोध्या (फैजाबाद)  के साकेत महाविद्यालय (Saket College) 1994-95 में हुए छात्रसंघ चुनाव लड़ा। इसके बाद जीत दर्ज करते हुए छात्रसंघ महामंत्री (Student Union General Secretary) के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। साकेत डिग्री कॉलेज से ही उन्होंने एमएससी (M.Sc.) तक की शिक्षा भी ग्रहण की । उनके करीबी लोगों के माने तो पढ़ाई के दौरान वह अच्छे स्कॉलर थे। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य (Zilla Panchayat Member) का चुनाव लड़ा और दोनों बार उनको कामयाबी मिली ।

इसके बाद इन्द्र प्रताप तिवारी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया। 2007 में इन्द्र प्रताप तिवारी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर अयोध्या विधानसभा (Ayodhya Assembly) से चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन चुनाव हार गए। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन छोड़ दिया और फिर बहुजन समाज पार्टी ( Bahujan Samaj Party) में शामिल हो गए। 2012 में उन्होंने बीएसपी (BSP)के टिकट पर अयोध्या (फैजाबाद) जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट (Goshainganj assembly constituency) से चुनाव लड़ा, लेकिन फिर चुनाव हार गए। इस बार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए लेकिन गोसाईगंज विधानसभा सीट (Goshainganj assembly constituency)  गठबंधन में जाने के बाद अपना दल का दामन थाम लिया और अनुप्रिया पटेल से कमल निशान पर ही टिकट ले आए। खब्बू तिवारी माया बाजार अयोध्या (फैजाबाद)  के बराईपारा गांव के रहने वाले हैं।

ये है पूरा सफरनामा

पढ़ें :- Maharajganj:बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मंत्री,सांसद,विधायक ने भरी कार्यकर्ताओ में ऊर्जा 

नाम- इन्‍द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी
निर्वाचन क्षेत्र – 276, गोशाईगंज, अयोध्या
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – स्व0 कृष्ण गोपाल तिवारी
जन्‍म तिथि – 27 अक्टूबर,1970
जन्‍म स्थान – अयोध्या
धर्म – हिन्दू
जाति – ब्राह्मण
शिक्षा – स्नातक
व्‍यवसाय – कृषि
मुख्यावास -ग्राम-बरई पारा, पोस्ट-मया बाजार, थाना-महराजगंज, जनपद-अयोध्या

राजनीतिक योगदान

मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...