HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महंगाई का झटका : अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दो रुपये दाम

महंगाई का झटका : अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दो रुपये दाम

Inflation shock: अमूल (Amul) और पराग मिल्क (Parag Milk)  के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने शनिवार को दूध के दामों में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का की बात कही है। कंपनी ने बताया कि बढ़े दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार से प्रभावी होंगे। मदर डेयरी (Mother Dairy) कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Inflation shock: अमूल (Amul) और पराग मिल्क (Parag Milk)  के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने शनिवार को दूध के दामों में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का की बात कही है। कंपनी ने बताया कि बढ़े दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार से प्रभावी होंगे। मदर डेयरी (Mother Dairy) कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।

पढ़ें :- डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए BJP सरकार 1000 गज़ जमीन भी न दे सकी: केजरीवाल

दूध के दामों में बढ़ोतरी की यह घोषणा अमूल और पराग मिल्क (Parag Milk) फूड्स द्वारा दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने के बाद की गई है। कंपनी की ओर से शनिवार को कहा गया कि बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन और पैकेजिंग की लागत के चलते दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाए जा रहे हैं। कंपनी के इस एलान के बाद अब फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं, टोंड दूध की कीमत बढ़कर 49 रुपये और डबल टोंड दूध 43 रुपये में मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...