HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. राजधानी लखनऊ के टॉप स्टूडियो में शामिल है इंक 5 टैटू स्टूडियो

राजधानी लखनऊ के टॉप स्टूडियो में शामिल है इंक 5 टैटू स्टूडियो

टैटू का चलन आजकल ट्रेंड में है। जिसे देखो वो टैटू बनवा रहा है। लेकिन अक्सर लोग ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में सावधानी बरतना भूल जाते हैं। इसलिए आज हम आप को राजाधनी लखनऊ के एक ऐसे दूकान के बारे में जो टैटू बनाते समय सारी सावधनियों को ध्यान रखते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

टैटू का चलन आजकल ट्रेंड में है। जिसे देखो वो टैटू बनवा रहा है। लेकिन अक्सर लोग ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में सावधानी बरतना भूल जाते हैं। इसलिए आज हम आप को राजाधनी लखनऊ के एक ऐसे दूकान के बारे में जो टैटू बनाते समय सारी सावधनियों को ध्यान रखते हैं।

पढ़ें :- Video-कब्ज,एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं में बासी रोटी खाना है अच्छा विकल्प

 

इंक 5 टैटू स्टूडियो के मालिक Amar kanoujia अपने काम के लिए जाने जाते हैं। इंडियन स्पिरिचुअल, ओरिएंटल और ट्राइबल टैटूइंग उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र है। वे टैटू कवर-अप सेवा के साथ-साथ आइब्रो माइक्रोब्लैडिंग और बॉडी पियर्सिंग भी प्रदान करते हैं। साथ ही, यदि आप टैटू बनाने में करियर बनाने में रुचि रखते हैं, तो आप इनके पास जाकर सीख सकते हैं।

पढ़ें :- ये चार चीजें आज कर दें बंद, हमेशा स्वस्थ्य और जवान रहेंगे : डॉक्टर डॉ. नरेश त्रेहान

यहां पर काफी ज्यादा सावधनियों के साथ टैटू बनाया जाता है। आजकल लोग हर जगह पर टैटू बनवाते हैं, हाथ हो या पैर, पेट हो या गर्दन, इंक 5 टैटू स्टूडियो काफी बेहतरीन है। यहां के ग्राहको का अनुभव भी काफी शानदार रहा है।

इस टैटू स्टूडियो ने लोकप्रियता हासिल की क्योंकि उनकी सेवाओं में कस्टम-निर्मित यथार्थवाद टैटू से लेकर कवर-अप और संशोधन तक सब कुछ शामिल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...