HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में शिक्षक- शिक्षिका की अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची जारी की, देखें पूरी लिस्ट

बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में शिक्षक- शिक्षिका की अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची जारी की, देखें पूरी लिस्ट

शैक्षिक सत्र 2023-24 में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए शासनादेश संख्या-832/68-5-2023-133/2022, 02 जून 2023 एवं परिषद के पत्रांक बे०शि०प०/10598-693/2023-24, दिनांक 08 जून  2023 के अनुपालन में उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका की सोमवार को जारी कर दी है। सूची पोर्टल interdistricttransfer. upsdc. gov. in पर प्रदर्शित है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2023-24 में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए शासनादेश संख्या-832/68-5-2023-133/2022, 02 जून 2023 एवं परिषद के पत्रांक बे०शि०प०/10598-693/2023-24, दिनांक 08 जून  2023 के अनुपालन में उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका की सोमवार को जारी कर दी है। सूची पोर्टल interdistricttransfer. upsdc. gov. in पर प्रदर्शित है। शिक्षक एवं शिक्षिका के ऑनलाइन आवेदन में भरे गये वरीयता अंक, स्थानान्तरण के लिए जनपद की वरीयता एवं कुल अंक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किये गये सत्यापन के आधार पर अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण किया जा रहा है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह ने दी है।

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी

ट्रांसफर सूची (6)

अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सूची में सम्मिलित शिक्षक एवं शिक्षिका को सत्यापनोंपरान्त / परीक्षणोपरान्त अर्ह पाये जाने पर कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जायेगी। सत्यापनोपरान्त / परीक्षणोपरान्त किसी शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा मांगे गये वरीयता अंक के सम्बन्ध में साक्ष्य / अभिलेख फर्जी एवं कूटरचित तथा कोई गलत तथ्य प्रस्तुत किया जाना प्रमाणित होता है, तो अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण स्वतः निरस्त समझा जायेगा तथा ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...