HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. विनेश फोगाट की CAS में अपील पर IOC अध्यक्ष थॉमस बाक का बयान; बोले- हम फैसले का पालन करेंगे

विनेश फोगाट की CAS में अपील पर IOC अध्यक्ष थॉमस बाक का बयान; बोले- हम फैसले का पालन करेंगे

Vinesh Phogat Olympic Medal Controversy: अयोग्य करार दिये जाने के बाद भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में CAS का फैसला पेरिस ओलंपिक के समापन से पहले आने की उम्मीद है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) का जो भी फैसला होगा उसका पालन किया जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vinesh Phogat Olympic Medal Controversy: अयोग्य करार दिये जाने के बाद भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में CAS का फैसला पेरिस ओलंपिक के समापन से पहले आने की उम्मीद है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) का जो भी फैसला होगा उसका पालन किया जाएगा।

पढ़ें :- हमने खेल को बचाने के लिए संघर्ष किया , लेकिन सरकार ने फिर से खेल को बृजभूषण के हवाले कर दिया : विनेश फोगाट

दरअसल, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में गोल्ड मेडल के लिए यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल मैच खेलना था, लेकिन बुधवार को उन्हें केवल 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। अयोग्य ठहराए जाने के बाद, विनेश को कोई मेडल नहीं दी गया और उन्हें बिना रैंक के आखिरी स्थान पर रखा गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के इस फैसले से पूरे भारत में मायूसी छा गयी।

हालांकि, विनेश ने सीएएस से अनुरोध किया कि उन्हें कम-से-कम संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। अब इस मामले में आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप सामान्य तौर पर एक वर्ग में दो रजत पदक के बारे में पूछते हैं तो मेरा जवाब है ‘नहीं’। अंतरराष्ट्रीय महासंघ के नियम हैं, जिनका पालन किया जाना है और अंतरराष्ट्रीय महासंघ, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग यह निर्णय ले रहा है…लेकिन सीएएस जो भी निर्णय लेगा हम उसका पालन करेंगे।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...