1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सोने से सजा होगा iPhone 14, जानिए कितनी होगा खर्च  

सोने से सजा होगा iPhone 14, जानिए कितनी होगा खर्च  

एप्पल कंपनी इस साल अपना iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर देगा। iPhone 14 सीरीज के पेश होने के बाद Pre-Order शुरू किया जाएगा।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

एप्पल कंपनी इस साल अपना iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर देगा। iPhone 14 सीरीज के पेश होने के बाद Pre-Order शुरू किया जाएगा।

पढ़ें :- Honor Pad 9 Pro : पावरफुल बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor का नया डिवाइस, चेक करें डिटेल्स

बता दें कि कंपनी इसको 4 वैरियंट में लॉन्च करेगा। iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max । iPhone यूजर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है।

कंपनी जब इस फोन को पेश करेगा तब आप इसका प्री-बुक कर सकते हैंष बताते हैं कैसे… कस्टम आईफोन निर्माता कैवियार ग्लोबल (Caviar Global) ने आईफोन 14 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। अगर आप Caviar Global के बारे में नहीं जानते हैं, तो बता दें यह एक लोकप्रिय कस्टम iPhone निर्माता है जो iPhones के लिए हाई-एंड कस्टम डिजाइन बनाता है।

अगर हम आईफोन 14 सीरीज की कीमत शैंपेन रोज वर्जन के लिए 9,520 डॉलर (लगभग, 7,55,430 रुपये) से शुरू होती है। अगर आपको लगता है कि यह महंगा है, तो गोल्ड शैम्पेन क्रिस्टल वेरिएंट 24,950 डॉलर (लगभग 19,79,530 रुपये) तक जा सकता है।

पढ़ें :- Big Screen Smart TV in Low Price : कम कीमत पर लॉन्च हुए बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी, चेक करें पूरी डिटेल्स
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...