आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है। सीजन के दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स से हार मिलने के बाद उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
मुंबई। आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है। सीजन के दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स से हार मिलने के बाद उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
दरअसल, समयसीमा के भीतर सीएसके के गेंदबाजों ने अपने ओवर्स को नहीं फेंक पाए, जिसके कारण उन्हें ये खामियाजा भुगतना पड़ा। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत को देखते हुए धोनी को सिर्फ जुर्माना लगाकर ही छोड़ दिया गया है। आईपीएल की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है।
जहां स्पष्ट किया गया कि आचार संहिता और ओवर रेट के नए नियमों के तहत यह चेन्नई सुपरकिंग्स की पहली गलती थी। इसलिए सिर्फ जुर्माना वसूल कर ही छोड़ दिया गया।