चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में कल केकेआर और हैदराबाद की टीम के बीच खेले गये मैच में केकेआर को 10 रनों से जीत मिली। ये केकेआर की आईपीएल इतिहास की सौवीं जीत है। हैदराबाद पर मिली सौंवी जीत के बाद टीम के मालिक और भारतीय फिल्मों के अभिनेता शाहरुख खान काफी उत्साहित दिखे हैं। उन्होंने ट्वीट करके सभी खिलाड़ियों और फैंस को बधाई भी दी है।
नई दिल्ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में कल केकेआर और हैदराबाद की टीम के बीच खेले गये मैच में केकेआर को 10 रनों से जीत मिली। ये केकेआर की आईपीएल इतिहास की सौवीं जीत है। हैदराबाद पर मिली सौंवी जीत के बाद टीम के मालिक और भारतीय फिल्मों के अभिनेता शाहरुख खान काफी उत्साहित दिखे हैं। उन्होंने ट्वीट करके सभी खिलाड़ियों और फैंस को बधाई भी दी है।
हालांकि किंग खान के इस ट्वीट में आठ खिलाड़ियों का जिक्र था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि इन आठ खिलाड़ियों में कप्तान इयोन मोर्गन का जिक्र नहीं था। केकेआर की ओर से पहला मैच खेल रहे हरभजन सिंह को महज एक ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला। शाहरुख के ट्वीट में उनका भी जिक्र था। शाहरुख ने केकेआर टीम को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, आईपीएल में 100वीं जीत दर्ज करना अच्छा रहा।
Good to hav our 100th IPL match win. Well done boys…@KKRiders @prasidh43 @DineshKarthik @NitishRana_27 #Rahul @Russell12A @harbhajan_singh ( good to see u even if briefly )@Sah75official @patcummins30 actually all were so good to watch.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 11, 2021
वेल डन ब्वॉयज केकेआर, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह (उनको थोड़ी गेंदबाजी करते हुए देखना भी अच्छा लगा।), शाकिब अल हसन और पैट कमिंस, सच कहूं तो सबको खेलते देखना अच्छा लगा। आपको बता दें कि चेन्नई और मुंबई की टीम के बाद ऐसा कारनामा करने वाली केकेआर तीसरी टीम बनी है।